Rahul Dravid targets players over sporting tattoo | वनइंडिया हिंदी

2017-10-31 8


Rahul Dravid has said that matches can be won even by players who don't sport tattoo on their sleeves. And on-field macho, rock star image would be of little help to be on a winning streak. He also said that he could never be like Virat with tattoos, Dravid though defended the young skipper by saying, "We want a little bit of lip on the field." His word of caution to the budding cricketers, however, was not to copy Virat blindly. he further said, "Virat sometimes comes across as outrageous and I cringe on reading his statements before a series. But if he can bring the best out of himself by needling the opposition, so be it.


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है | उन्होंने कहा कि टीम की जीत में सिर्फ टैटू वाले खिलाडियों का ही योगदान नहीं होता. टीम उस खिलाड़ी के दम पर भी मैच जीतती है, जिसके शरीर पर टैटू नहीं होते. जीत के लिए यह जरूरी नहीं है कि खिलाड़ी माचोमैन की तरह दिखे. राहुल द्रविड़ ने एक साहित्य महोत्सव के दौरान कहा ‘विराट कभी-कभी ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उनका बयान पढ़कर मुझे उनमें आक्रामकता नजर आई. लेकिन अगर वह विपक्षी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. अक्सर किसी भी सीरीज से पहले मैं उनके ऐसे स्टेटमेंट पढ़ता हूं.’